तारा सुतारिया बनाम अनन्या पांडे: बॉलीवुड की सुपरस्टार की रेस कौन जीतेगा?
बॉलीवुड की तारा सुतारिया बनाम अनन्या पांडे दोनों ने ही अपने अभिनय करियार की शुरुआत साथ में की है। दोनों ही बहुत खूबसूरत और कमाल की अदाकारा है. जहा एक ओर आलिया भट्ट ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी वही अब इन दोनों ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत कर दी है ।
तारा सुतारिया और अनन्या की उम्र
बात करे इनकी उम्र की तो तारा 23 साल की है और अनन्या 20 साल की हैं। अनन्या निस्संदेह तारा से छोटी हैं, लेकिन यह उम्र जल्दी नहीं है क्युकी साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट मात्र 19 साल की थीं.
स्वर्गीय श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरआत सोल्वा सावन में पहली सफलता हासिल की उस वक़्त वो सिर्फ 17 साल की थीं। 20 साल की उम्र तक आते आते, वह एक सुपरस्टार बन चुकी थीं।
अगर हम बात करे लिविंग लीजेंड माधुरी दीक्षित की तो उन्होंने अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी। 20 साल की उम्र तक वह भी एक बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन बन गईं थी।
तारा सुतारिया
इसी कड़ी में अगर हम बात करे तारा सुतारिया की तो वो बहुत ही प्रतिभाशाली है । वो एक अभिनेत्री के साथ साथ एक सिंगर और डांसर भी है । और दिखने में तो तारा किसी पारी से कम नहीं लगती. हाल ही हमने उन्हें कॉफ़ी विथ कारन में देखा था। वह बहुत ही मधुर विनम्र और बुद्धिमान है।
तारा अनन्या से लंबी और अधिक सुंदर है। अगर बात करे कौशल की तो तारा अनन्या से ज्यादा प्रतिभाशाली भी है। लेकिन अनन्या एक स्टार किड है। वह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं।
अनन्या पांडे
अगर बात करे अनन्या पांडे की तो वो भी बहुत ही खूबसूरत हैं। अनन्या चंकी पांडे की बेटी है। अनन्या को अपने पिता की वजह से बॉलीवुड में कई तरह से काम मिल सकता है और बाकि उनकी होनी प्रतिभा पर डिपेंड करता है। हालाँकि स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में उनका काम सराहनीय रहा. आपको बता दे बॉलीवुड में आने से पहले से ही, अनन्या एक ऑनलाइन सेंसेशन के रूप में जनि जाती है.
अनन्या पांडे को शायद बहुत प्रचार मिल रहा है क्योंकि उन्हें एक अच्छा संचार प्रबंधक मिला है. दूसरी ओर तारा बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली है। वह माता-पिता की मदद के बिना भी अपनी करियर को चमका सकती है।
अब आप खुद तय करे की इन दोनों अभिनेत्रियों में आपको कौन अच्छी लगती है और किसे आप अपना फेवरेट स्टार मानेंगे. हमारी कामना है की दोनों को अच्छा काम मिले और दोनों ही अपने अपने काम को अच्छे से निभाए और हमे अच्छी से अच्छी फिल्मे दे.