विकास गुप्ता ने इन तीनों कलाकारों को दी धमकी, बोले- माफी मांगो वरना …
‘बिग बॉस 14’ अब अंतिम चरण में है। विकास गुप्ता पहले ही शो से बाहर आ चुके हैं। विकास गुप्ता, जिन्हें मास्टर माइंड कहा जाता है, इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए। वह पिछले तीन सत्रों में भी शो से जुड़े रहे हैं। जब विकास गुप्ता बिग बॉस 14 के घर गए, उस दौरान उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किए और उन्हें कई आरोपों का भी सामना करना पड़ा। अब घर से बाहर आने के बाद वह सभी चीजों को संभालते हुए नजर आते हैं।
विकास पर ये गंभीर आरोप
रोड्स के विजेता विकास खोकर ने विकास गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा ने भी विकास गुप्ता को लेकर बड़े बयान दिए। इन तीनों सितारों ने विकास गुप्ता पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। विकास खोकर सहित इन तीनों कलाकारों के बयानों को सुनने के बाद विकास गुप्ता बुरी तरह भड़क गए हैं।
माफी से मामला सुलझ सकता है
हाल ही में विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और विकास खोखर को धमकी दी थी। अब एक बार फिर से विकास गुप्ता, पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और विकास खोकर उग्र होते दिख रहे हैं। अपने नवीनतम पोस्ट में, विकास गुप्ता ने पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और विकास खोखर के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी है। वहीं, विकास गुप्ता ने भी कहा है कि अगर ये तीनों गुरुवार तक माफी नहीं मांगते हैं, तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा।
विकास गुप्ता ने वीडियो में अपना पक्ष रखा
विकास गुप्ता ने अपने हालिया इंस्टा पोस्ट में वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में विकास गुप्ता ने कहा, ‘पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और विकास खोकर मुझ पर प्रसिद्धि का आरोप लगा रहे हैं। अगर मैंने तुम्हारे साथ गलत किया है तो तुम मेरे बाद क्यों हो। आप लोग मुझसे क्यों मिलना चाहते हैं? आप लोग मेरी प्रशंसा क्यों करते हैं? यह कहते हुए विकास गुप्ता ने वीडियो में अपनी व्हाट्सएप चैट भी शेयर की है। अब असल बात क्या है, ये सिर्फ विकास गुप्ता और ये एक्टर ही जान पाएंगे। अभी तक इस वीडियो के जवाब में तीनों कलाकारों द्वारा कोई बयान सामने नहीं आया है।